चतरा । मंगलवार सुबह 06:45 बजे पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय को गुप्त सूचना मिली की एक काला रंग को ग्लैमर मोटरसाईकल जिसका रजि० नं0- JHOZY 9043 के डिक्की में 02 व्यकि अफीम / ब्राउन शुगर लेकर ईटखोरी में अफीम तस्कर के पास बेचने के लिए जा रहा हैं। इस सूचना का त्वरित कार्रवाई करते हुए ईटखोरी पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० हरिद्वार प्रसाद मंडल के नेतृत्व में शस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किए और गाँधी चौक ईटखोरी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया । उसी दौरान एक मोटरसाइकल में सवार संदिग्ध दो व्यक्ति और आते दिखे । दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर मोटरसाईकिल मोड कर भागने का प्रयास किया । तभी चेकिंग कर रहे पुलिस के द्वारा पकडा गया । पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर भीम यादव पिता रामेश्वर यादव , रामानन्द दाँगी उम्र 30 वर्ष पिता – संतोष दाँगी दोनों सा० जोरी थाना राजपुर, चतरा का निवासी बताया मोटरसाईकिल सं0- jh02Y-9043 के डिक्की में रखा एक पलास्टिक की थैली में 1 किलो 300 ग्राम अफीम एवं एक छोटा प्लास्टिक में 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, इस संदर्भ में ईटखोरी काण्ड सं – 80/2024, दि0-31.07.2024 धारा-18(b)/28/29 And 21(b)(c)/22(b)(c) N.D.P.S.A एक्ट के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया । समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता कर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने दी ।
अफीम व ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , अफीम खरीदार का जांच में जुटी पुलिस
![](https://rashtriyashan.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240731_184255.jpg)