चतरा । डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा, टंडवा के तत्वावधान में शनिवार को “रन फॉर डीएवी” मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 7 से 8 तक के विद्यार्थियों ने तीन समूहों में भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर.के. सिन्हा, प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमार झा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस दौड़ में करीब 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सद्मार्ग पर चलने, अनुशासन बनाए रखने और शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमार झा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में टीम स्पिरिट, प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन खेल शिक्षक कुंदन कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर हिंदी शिक्षक संतोष कुमार मंडल ने सभी विद्यार्थियों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, एनटीपीसी प्रशासन और चिकित्सा विभाग का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय परिसर उत्साह, जोश और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।