चतरा: उपायुक्त की सख्ती के बावजूद जिले में निचले स्तर के अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ।।

ग्रामीण कार्य विभाग , कार्य प्रमण्डल चतरा कार्य एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो में लगातार मिल रही है , शिकायतें ।।

चतरा ( संजीत मिश्रा )। उपायुक्त की सख्ती के बावजूद जिले में निचले स्तर के अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में विकास कार्यों में धांधली और लूट का माहौल बना हुआ है। इंजीनियरों की मनमानी, अनदेखी, और कमीशनखोरी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है, खासकर उन इलाकों में, जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हैं।

डीएमएफटी मद से प्रखंड हंटरगंज में कौलेश्वरी मुख्य पथ से गणेश सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण संवेदक अर्जुन यादव द्वारा किया गया। कार्य एजेन्सी ग्रामीण कार्य विभाग है । ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन अब सड़क में बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं। यह स्थिति वीडियो में स्पष्ट देखी जा सकती है।

सड़क की खस्ताहाल स्थिति इस बात का प्रमाण है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता की गई है। यह हैरान करने वाला है कि जहां जनहित और सरकार की योजनाएं लागू की जा रही हैं, वहां निगरानी के लिए कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, और कार्यपालक अभियंता जैसे अधिकारी मौजूद हैं। बावजूद इसके, निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *