रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा यानि होटवार जेल भेजा गया है । कोर्ट ने जुरुवर को उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में होटवार जेल भेजने का निर्देश दिया । गौरततलब है कि ईडी ने 13 दिन की रिमांड के बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। ईडी ने रांची के बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन को लेकर हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें एक फरवरी को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तारी से लेकर बुधवार तक ईडी ने हेमंत सोरेन से 13 दिनों तक पुछताछ की है। पिछले तीन बार हेमंत सोरेन को ED कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें 13 दिनों तक पूछताछ के लिए रिमांड में रखा गया । हालांकि गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया इस दौरान मुख्यमंत्री के वकील और झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि अब वह हेमंत सोरेन के बेल के लिए मूव करेंगे। लेकिन सबसे बड़ा दिन 27 फरवरी होगा क्योंकि हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया है । इसके बाद हाईकोर्ट ने ED से जवाब मांगा था और ईडी ने पहले 12 फरवरी तक का समय मांगा उसके बाद कोर्ट ने ईडी को 25 फरवरी तक का समय अपना जवाब दाखिल करने का दिया है । 27 फरवरी को यह तय हो जाएगा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईडी ने जो की है वह कितना जायज है ।
Related Posts
डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य में 67, श्रम नियोजन में 23 एवं 2 अन्य कुल 92 युवाओ को मिला नियुक्ति पत्र
युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य हो रहा है : हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री रांची/रामगढ़ ।…
अपर समाहर्ता पवन मंडल को मिली बड़ी जिम्मेवारी, चतरा के नए डीडीसी के रूप मे देंगे योगदान , उनकी प्रथमिकता सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहूंचाना है, तमाम योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय से पहुंचे ये उनका प्रयास रहेगा
बीडीओ ,एसडीओ के रूप में भी दे चुके हैं चतरा मे सेवा , आईएएस उत्कर्ष गुप्ता का हुआ तबादला ,…
आग में झुलसने से मासूम बच्ची की हुई मौत
चतरा : जिले के प्रतापपुर प्रखंड के परहियाटोला गांव में आग में झुलस जाने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची…