राजस्व संग्रह के लिए लगातार किए जा रहे है सार्थक प्रयास : गोपाल दास ( जिला खनन पदाधिकारी )
राष्ट्रीय शान
चतरा । जिले के खनन विभाग से सरकार के कोष में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 489 करोड़ 77 लाख रुपये की रिकॉर्ड वसूली की गई है । जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने बताया कि कोयला से 450 करोड़ रुपये का राजस्व , बालू से 16 लाख, कार्य विभागों से 10 करोड़ 20 लाख, जुर्माना से 52 लाख 91 हजार 948 रुपये सरकारी राजस्व प्राप्त हुए हैं । उन्होंने कहा कि कोयला लदे 28 वाहन जब्त किया गया हैं । इस संबंध में 17 प्राथमिकी दर्ज की गयी है । 31 पत्थर लदे वाहन जब्त किये गये हैं और 110 बालू वाहन जब्त किये गये हैं । कुल अब तक 169 वाहन जब्त किये गये हैं ।
श्री दास ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष दिसंबर तक में चार करोड़ एक लाख 41 हजार रुपये की पत्थर से राजस्व वसूली हुई थी । जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 14 करोड़ 51 लाख 97 हजार रुपये राजस्व की वसूली हो चुकी है । खनन विभाग ने राजस्व बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। राजस्व में बढ़ोतरी के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुल रहे है । वहीं विभाग अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।