बिहार में हुई जातीय जनगणना पर एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारा गर्म होने वाला है. ठंड के मौसम में सियासी टेंपरेचर हाई हो सकता है, क्योंकि AIMIM विधायक ने बिहार सरकार की तरफ से कराई गई जातीय जनगणना को मुसलमानों के साथ छलावा बताया है. साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए अलग से हिस्सा निर्धारित करने की मांग की है.
‘जातीय जनगणना से मुसलमान का मारा गया हक’…AIMIM विधायक ने मांगा हिस्सा
