सीसीएल के जीएम नृपेंद्र नाथ सीएमपीडीआई के डीटी बनाए गए

रांची/नई दिल्ली। भारत सरकार के लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई (CMPDI) के निदेशक (तकनीकी) पद के लिए नृपेंद्र नाथ और राजीव कुमार सिन्हा के नाम की अनुशंसा की है। बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित इंटरव्यू में विभिन्न कंपनियों के 11 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।

इनमें सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के जीएम नृपेंद्र नाथ ने अपने सशक्त तकनीकी अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर बोर्ड को प्रभावित किया। उनके चयन को कोयला उद्योग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। वहीं, बीसीसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव राजीव सिन्हा भी चयनित हुए हैं।

इन अधिकारियों ने भाग लिया इंटरव्यू में: इस इंटरव्यू में एमसीएल के जीएम कृपा शंकर सिंह, बीसीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, एसईसीएल के जीएम संदीप शंकर परांजपे, डब्ल्यूसीएल के जीएम अनुप हंजुरा, सीसीएल के जीएम नृपेंद्र नाथ, एसईसीएल के जीएम संजय कुमार मिश्रा, सीसीएल के जीएम वीएच इमानदार, एनएलसी के ईडी जगदीश चंद्र मजूमदार और सी दयानंद, एनटीपीसी के एजीएम विक्रम चंद्र दुबे तथा जीएचसीएल के सीनियर जीएम धनंजय कुमार शामिल थे।

अब कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड से आदेश जारी होने के बाद नृपेंद्र नाथ और राजीव सिन्हा औपचारिक रूप से सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) पद का कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *