एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी, 5 गिरफ्तार, डीएसपी प्रकाश सोय की सूझबूझ से नशा नेटवर्क ध्वस्त ।।
रांची (संजीत मिश्रा)। राजधानी रांची में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसकी सरगना कोई और नहीं, बल्कि 65 साल की बुजुर्ग महिला निकली। डीआईजी सह एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगानगर रोड नंबर-01 स्थित मोहिनी देवी के घर पर छापेमारी की गई। मोहिनी देवी अपने किराए के मकान से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही थी।
महिला समेत 5 गिरफ्तार, एक किशोर भी पुलिस की गिरफ्त में
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी (पति स्व. ईश्वरी शर्मा) के घर से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 10.10 ग्राम) और एक स्मार्टफोन बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि यह महिला रांची में ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले नेटवर्क की अहम कड़ी थी।मोहिनी शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने पहाड़ी मंदिर के पीछे, पानी टंकी के पास फिर छापेमारी की और चार अन्य आरोपियों को दबोच लिया:
- सुमित तिर्की (22 वर्ष): 35 पुड़िया (3 ग्राम), ₹40,950 नकद, स्मार्टफोन
- पारस उर्फ गोलू (25 वर्ष): 10 पुड़िया (13.60 ग्राम), ₹12,400 नकद, मोबाइल, अपाचे बाइक (JH19D-1458)
- मो. इस्माईल (29 वर्ष): 7 पुड़िया (8.20 ग्राम), ₹6,290 नकद, स्मार्टफोन
- एक किशोर: 2 पुड़िया (1.80 ग्राम), ₹4,000 नकद, मोबाइल
पुलिस ने कुल 36.70 ग्राम ब्राउन शुगर , ₹63,640 नगद ,चार स्मार्टफोन , 1 (अपाचे, रजिस्ट्रेशन नंबर JH19D-1458) मोटरसाइकिल बरामद किया है । गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(B), 22, 29 और BNS की धारा 111(2)(B) के तहत सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 359/25, दिनांक 10.07.2025 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की सूची: मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी (65) — गंगानगर रोड नं. 1, सुखदेवनगर , सुमित तिर्की (22) — इंद्रपुरी रोड नं. 14, सुखदेवनगर , पारस उर्फ गोलू (25) — चंदवा (लातेहार), वर्तमान: ओम नगर, पंडरा , मो. इस्माईल (29) — राजाहाता, इरगु रोड, सुखदेवनगर ,निरुद्ध किशोर — नाम गोपनीय
इस पूरे ऑपरेशन में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की भूमिका काबिले-तारीफ रही। उनके नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने न सिर्फ सटीक रणनीति से कार्रवाई की, बल्कि ब्राउन शुगर तस्करी में लिप्त पूरे नेटवर्क को एक साथ पकड़ने में सफलता पाई। डीएसपी सोय की सतर्कता, तेज निर्णय क्षमता और जमीनी जानकारी के समन्वय से यह कार्रवाई पूरी तरह सफल रही। वरीय अधिकारियों और आम लोगों ने भी उनके इस कदम की सराहना की है।
“युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना हमारी प्राथमिकता है, ऐसे रैकेट के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।” — डीएसपी प्रकाश सोय
यह कार्रवाई राजधानी में नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। उम्मीद है कि पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे अन्य तस्करी गिरोहों पर भी लगाम लगाने में मदद करेगी।