रांची। पूरे झारखंड में चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को कोतवाली पुलिस की ओर से गुरुनानक +2 हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी तथा हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और उन्हें इससे दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
अधिकारियों ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि समाज को भी खोखला करता है। विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इस कुरीति के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखा गया और सभी ने नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की बात कही।
