राष्ट्रीय शान
पतरातू/रामगढ़। डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातु में स्कूली बच्चों को जीवन में सफलता का गुरु मंत्र देने पूर्व सांसद सह रांची विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. यदुनाथ पांडे पहुंचे । इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा और खेल शिक्षक प्रमोद पाठक ने यहुनाथ पांडे को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वर्तमान समय में पूरे देश सहित पतरातु प्रखंड में बच्चे डिप्रेशन के शिकार होकर बच्चो द्वारा गलत कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने की खबरें आए दिन आते रहती है उसे कैसे रोका जाय तथा बच्चों को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक रूप से कैसे मजबूत बनाया जाय । इस विषय पर विस्तार से बच्चों को समझाया गया । बच्चों को अपने जीवन में खेल को महत्वपूर्ण स्थान देने की बात कही। खेल से व्यक्ति का चहुँमुखी विकास होता है। अपने परिवार, दोस्तों के साथ बातचीत करने तथा उनके साथ समय बिताने की सलाह बच्चों को दिया । एस मौके पर स्वस्थ मनोरंजन को जीवन में अपनाने की बात पर ज़ोर दिया गया। बच्चों के द्वारा वर्तमान समय में जीवन का बड़ा लक्ष्य बना कर उसे प्राप्त न कर पाने से उनके जीवन में जो निराशा आ रही है उससे उनके जीवन को कैसे बचाया जाए। अपने जीवन की निराशा से कैसे बाहर निकल कर जीवन को सफलता की बुलंदियों तक पहुँचाने की कई बहुमूल्य जानकारी दी। शिक्षकों और बच्चों के बीच आपसी सामंजस्य बना कर उन्हे जीवन के महत्व को समझा कर उन्हे नकारात्मक सोच को रोकने के कई उपाय बताए। आगे बच्चों को संबोधित करते हुए यदुनाथ पांडे ने कहा कि जीवन में संस्कार, अनुशासन और आदर्श का बहुत बड़ी भूमिका है। बच्चो को जीवन में गुरु की महिमा बताते हुए बच्चों से आग्रह किया कि सफलता पानी हो तो मोबाईल से दूर रहे। जीवन में अपने लक्ष्य तय करने तथा उन्हें प्राप्त करने के कई उपाय बच्चों को बताए। अर्जुन की तरह लक्ष्य पर नजर रखें। सफलता पाने का कोई शॉर्टकर्ट उपाय नहीं होता। दृढ़ लक्ष्य और कठिन परिश्रम ही सफलता का राज है। इस मौके पर स्कूल के बच्चों सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।