राष्ट्रीय शान
कान्हाचट्टी । जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत ने शुक्रवार को कान्हाचट्टी एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अंचल अधिकारी सह प्रभारी गोदाम प्रबन्धक प्रमोद कुमार , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी हुलास महतो के अलावा कई कर्मी मौजूद थे । निरीक्षण के दौरान श्री भगत ने बताया की गोदाम की जांच किया गया। जांच के दौरान गोदाम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है । कई डीलरों से भी पूछताछ किया गया लेकिन सभी डीलर ने बताया कि हम लोगों को अनाज सही दिया जाता है । हम लोग को कभी भी गोदाम प्रबंधन से अनाज कम देने की शिकायत नहीं किया है।,उसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर कई जन वितरण दुकानों की जांच की । जांच के क्रम में जनवितरण दूकानदार के द्वारा गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है । जांच के दौरान डी.एस.ओ के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो मौजूद थे।