शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : रश्मि प्रकाश
चतरा । विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता दल सचिव रश्मि प्रकाश मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुँची। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बरुरा पंचायत के ग्राम बरुरा में ए .पी मेमोरियल अकैडमी के द्वारा आयोजित प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। श्रीमति प्रकाश ने इस अवसर पर विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव सम्भव है। शिक्षा से ही जिले की सूरत व सीरत बदलेगी शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। साथ ही बिना शिक्षा के बेहतर राष्ट्र का निर्माण सम्भव नहीं है। ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह विद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहा है जो काबिले तारीफ है। यहाँ के लोग और सभी शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष खेदु यादव, मुखिया मनीष सिंह, पूर्व मुखिया रोहित यादव, विद्यालय निदेशक राकिब खान, पासवा सचिव नेसार अहमद, युवा नेता संदीप यादव, आशीष कुमार यादव, जुगेश यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।