92 हजार नकद व एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की पुलिस
चतरा । नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस लगातार करवाई कर रही है । इसी कड़ी में सदर पुलिस ने उंटा गांव से तीन लाख के अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्करो में ऊंटा गांव निवासी निकू कुमार (पिता स्व० जगदीश दांगी), रोहित कुमार (पिता उमेश कुमार दांगी) व दारियातु गांव निवासी कुलेश्वर दांगी (पिता केदार दांगी) शामिल हैं । तस्करों के पास से दो किलो अफीम के अलावा 92 हजार नकद, एक महिंद्रा एक्सयूवी-300 वाहन (जेएच 13 जे 2604), एक मापतौल डिजिटल मशीन, एक मोबाईल जब्त किया गया । यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी । उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि ऊंटा में दो व्यक्ति एक्सयूवी वाहन से अवैध अफीम का कारोबार कर रहे हैं । सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निकु कुमार के घर के पास खड़े एक्सयूवी वाहन की तलाशी ली गई । जिसमें एक किलो अफीम जब्त किया गया । इसके बाद गिरफ्तार नीकू के निशानदेही पर उसके घर से एक किलो अफीम जब्त किया गया । साथ ही अफीम बेचने वाला कुलेश्वर दांगी के पास से 92 हजार नकद जब्त के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 400/23 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया । छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी, एएसआई निर्मल कुमार सिंह, अरुणदत्त शर्मा व कई जिला बल के जवान शामिल थे ।