मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से ली स्वास्थ्य की जानकारी
नई दिल्ली । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का हालचाल जाना। राष्ट्रपति ने अस्पताल में भर्ती गुरुजी की चिकित्सा स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा विधायक कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की और शिबू सोरेन जी के इलाज और स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रपति ने गुरुजी के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की ।