रेवड़ी की तरह नौकरी बांटे सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद
चतरा : सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के खेल निराले हैं। इनकी खासियत ही कहिए कि इन्होंने रेवड़ी की तरह नौकरी बांट डाले हैं। नौकरी वो भी ऐसे वैसों को नहीं बल्कि अपने खास खास मातहतों के परिजनों को उन्होंने दी है। उदाहरण के रूप में देख लीजिए कोई इसमें अपने साला को रख लिया है तो कोई अपने गांव वाला को रख लिया । इसकी जांच अगर की जाय तो सभी बातों से खुद ब खुद पर्दा उठ जाएगा। अब आपको बता दें की यह बहाली आयुष्मान भारत योजना से डेली वेजेज पर की गई है। परंतु यह बहाली कैसे हुई, किस कमिटी में इसके प्रस्ताव पास किए गए अथवा सिविल सर्जन ने इसकी सूचना को किस अखबार में प्रसारित करवाया है। ये जानकारी तो सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ही दे सकते है। फिलहाल सीएस के द्वारा बहाल किए गए 4 कर्मी क्रमशः विजय कुमार, जगजीत कुमार, श्वेत शेखर और पंकज कुमार हैं जो फिलहाल सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। चतरा सदर अस्पताल से लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है । यहां तक कि अधिकतम प्रतिशत देकर विकलांगता सर्टिफिकेट कई ऐसे लोगों का बनाया गया है जो आहर्ता पूरी नहीं करते है । जांच में कई चौकाने वाला खुलासा सामने आएगा ।