राष्ट्रीय शान
चतरा । चतरा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए एक पहल शुरू की है यह पहल मोबाईल ऐप के माध्यम से ‘शक्ति’ ऐप के जरिये शुरू किया गया है । यह एक एंडरोइड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है । इस एप्लीकेशन की मदद से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष पर मुसीबत में होने की सूचना भेज सकती है। सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में इस एप्प को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए चतरा पुलिस स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाएं एवं शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली बच्चीयों को बतलाते हुवे यह जागरूक किया जा रहा है कि एस ऐप के माध्यम से आप अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस कि मदद ले सकते है ।
महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म, अपहरण, हत्या, झपटमारी जैसी वारदातें आम हैं। पुलिस को पता चलने तक अपराधी भाग निकलते हैं। इस संदर्भ में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि शक्ति एप के जरिये संकट काल में छात्राओं और महिलाओं को तत्काल मदद मिल सकेगी। इसके लिए मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर शक्ति एप डाउनलोड करना होगा। एप में मौजूद बटन दबाते ही पुलिस को पल भर में लोकेशन समेत सारी जानकारी मिल जाएगी। जिससे मुसीबत में फंसे महिला या युवती की मदद के लिए तत्काल चतरा पुलिस मौके पर पहुंचेगी ।