जनता को भरोसा दिलाने के लिए बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एसपी सुमीत अग्रवाल की पहल

अफीम तस्करी, लंबित केस व फरार अभियुक्तों पर चलाया जाएगा विशेष अभियान, थाना को आमजन के लिए भरोसेमंद बनाने का निर्देश

चतरा। पुलिस कप्तान सुमीत अग्रवाल ने जिले भर में बेहतर कानून व्यवस्था और आमजन के लिए प्रभावी पुलिसिंग को लेकर पुलिस लाईन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अफीम तस्करी, लंबित मामलों, फरार वारंटियों और कुर्की के मामलों में विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एसपी अग्रवाल ने कहा कि जनता को यह महसूस होना चाहिए कि थाना उनकी सुरक्षा और न्याय का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति किसी समस्या के समाधान के लिए थाना पहुंचे, उसकी सुनवाई और समस्या का समाधान पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। आम जनता को यह भरोसा दिलाना जरूरी है कि “थाना मेरे लिए है”, न कि सिर्फ अपराधियों के लिए।

उन्होंने थानों में जन-संवाद और भरोसे की संस्कृति विकसित करने पर भी जोर दिया और कहा कि पुलिस की छवि आम नागरिकों के बीच सहायक और संवेदनशील बने, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *