चतरा में बालू तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, राजस्व उपनिरीक्षक और चौकीदार निलंबित, अन्य अधिकारियों पर गिरी गाज ।।

चतरा/मयूरहंड ( संजीत मिश्रा ) । साहसी , ऊर्जावान युवा अधिकारी चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने दोषी अधिकारी को भी दण्डित करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है । बिना स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता के इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू कारोबार नहीं फल-फूल सकता था, यह उन्होंने समझा और स्थानीय अधिकारी खुद को बचाने के लिए भले ही अधीनस्थ कर्मियों पर दोष मढ़ते रहे लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, और उपायुक्त रमेश घोलप किसी भी हाल में जिम्मेदार अधिकारियों को बचने नहीं देंगे।

बड़ी कार्रवाई में निलंबन और स्पष्टीकरण जारी……

बालू तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर उपायुक्त रमेश घोलप ने मयूरहंड के राजस्व उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार एवं सोकी पंचायत के चौकीदार धनेश्वर रविदास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, खान निरीक्षक और मयूरहंड अंचल अधिकारी मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पत्र लिखकर मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार को हटाने की अनुशंसा की गई है।

तीन सदस्यीय जांच टीम ने किया खुलासा……

उपायुक्त रमेश घोलप को मयूरहंड के सोकी पंचायत में बालू की अवैध तस्करी में स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों की मिलीभगत की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की।

जांच टीम ने सूक्ष्मता से जांच की, जिसमें जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्व उपनिरीक्षक और चौकीदार की संलिप्तता उजागर हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस रिपोर्ट को उपायुक्त को सौंपा, जिसके आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

बालू तस्करी में लिप्त माफियाओं पर भी होगी कड़ी कार्रवाई……

उपायुक्त रमेश घोलप ने स्पष्ट कर दिया है कि बालू की अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अधिकारी, कर्मी या माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का यह सख्त रुख भविष्य में अवैध खनन और तस्करी पर रोक लगाने में अहम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *