चतरा। बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जमा किए गए 1500 सीएफटी बालू को बुधवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के हुड़मुड़ जंगल से जप्त किया गया। यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज, अंचल पदाधिकारी गौरव राय, माइनिंग इंस्पेक्टर चतरा और शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे की संयुक्त टीम के द्वारा की गई।
अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि हुड़मुड़ जंगल में बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप किया गया है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें उक्त बालू डंप बरामद हुआ। जप्त किए गए बालू के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि अवैध खनन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है।