चतरा । नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी विकास पाण्डेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में गठित पत्थलगड्डा थाना पुलिस की छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के सिंघानी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाईक से तस्करी कर लें जा रहे अफीम और ब्राउन शुगर की खेप के साथ कमलेश कुमार नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पॉकेट से 65 ग्राम ब्राउन शुगर व बाईक की डिक्की से 500 ग्राम अफीम को बरामद किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर उसके घर से एक अपाची बाईक व बाईक की डिक्की में तस्करी के लिए रखा गया 730 ग्राम अफीम को बरामद किया । इसके साथ ही उसके घर में छुपाकर रखें गये करीब 1किलो 500 ग्राम अफीम व 91 हजार 400 रूपये नकद बरामद किया है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई को देख गिरफ्तार कमलेश कुमार का भाई मिथिलेश कुमार घर से भागने में सफल रहा। इस संबंध में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार कमलेश कुमार और उसके भाई दोनों मिलकर अफीम खरीद बिक्री और तस्करी का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कमलेश कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया जा रहा है। वही घर छोड़कर फरार हुए उसके भाई मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस के द्वारा अफीम तस्करो के विरुद्ध लगातार कारवाई किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है ।
Related Posts
20 मई को आपकी अंगुली में सुदर्शन चक्र आ जाएगा और उस सुदर्शन चक्र से कांग्रेस के हाथ का पंजा कट जाना चाहिए : डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति में हिंदुओं का हमेशा अपमान किया. उसने कभी भगवान राम के जन्म का प्रमाण…
टेंडर हार्ट : चतुर्थ वर्ग के वार्षिकोत्सव में दिखा मानव जीवन का नवरस
रांची । टेंडर हार्ट स्कूल में शनिवार को कक्षा चतुर्थ का वार्षिकोत्सव “किलकारी” धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार…
वरीय अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं करते है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ।।
मजाक बनकर रह गया है करवाई का कई निर्गत पत्र, दिखावे के लिए कार्रवाई के नाम पर पत्र निर्गत करने…