चतरा. चतरा प्रेस क्लब 2024 का चुनाव रविवार को जतराहीबाग स्थित होटल सेलीब्रेशन इन में सम्पन्न हुआ । सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुई, जो दोपहर तीन बजे तक चला । 156 पत्रकार सदस्यों में 153 पत्रकारो ने मताधिकार का प्रयोग किया । वोटिंग सम्पन्न होने के पश्चात मतगणना चार बजे से शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला । जिसमें अध्यक्ष पद सुनील कश्यप, सचिव जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमार उर्फ बंटी निर्वाचित हुए । जबकि अजीत कुमार सिन्हा निर्विरोध उपाध्यक्ष बने । इसके अलावा अजय कुमार, शैलेश कुमार, रणधीर सिंह, अजीत कुमार पांडेय, कुलदीप राम, संतोष केशरी, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार पांडेय, अमित कुमार सिंह व श्रीकांत राणा कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए । उपस्थित पत्रकारो ने निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यो को माला पहनाकर व अबीर लगाकर बधाई दिया । निर्वाची पदाधिकारी , प्रवीण रस्तोगी , सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रेश शर्मा , संतोष सिंह द्वारा कार्यकारिणी सदस्यो को प्रमाण पत्र दिया गया । चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण रस्तोगी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रेश शर्मा, जफर परवेज, संतोष कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी । निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारो के हित में काम करूंगा । सभी को साथ लेकर चलुंगा । पत्रकारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा । वही निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कश्यप ने कहा कि पत्रकार के परिजनों का बीमा कराना पहली प्राथमिकता है । निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यो को धर्मेन्द्र पाठक , संजीत मिश्रा , दीनबंधू ठाकुर , नवीन पाण्डेय, जुलकर नैन, मो. तसलीम, रवि कुमार, शंभु साहु, मामून रशीद, शिव कुमार सिंह, विनय सिन्हा, समेत कई ने बधाई दी हैं ।
Related Posts
विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी की टीम कर रही है कार्रवाई , लगभग 17 ठिकानों पर ईडी की कारवाई
रांची । प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं। कांग्रेस विधायक…
इंडी ठगबंधन की भाईचारा,भ्रष्टाचार की भाईचारा है : बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस पार्टी बताए टैक्स की चोरी की है या नही , इनकम टैक्स का नोटिस सही है या गलत ?…
गूंज महोत्सव सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और विकास यात्रा की धड़कन है : राज्यपाल
सिल्ली में उत्साह, उमंग और उल्लास के बीच तीन दिवसीय गूंज महोत्सव शूरू सिल्ली/ रांची। सोमवार को उत्साह, उल्लास और…