मां काली कंस्ट्रक्शन व हेमंत सिंह के स्टाॅकयार्ड में पाए गए अनियमितता पर की जा रही है नियमानुसार कार्रवाई : गोपाल दास
चतरा । उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला खनन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इसे लेकर जांच अभियान के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि बुधवार को मेरे उपस्थिति में पुलिस केंद्र के पुलिस बल के साथ जोरी हंटरगंज थाना अंतर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध औचक जांच अभियान चलाया गया । जांच में छोटकी जोरी से अवैध बालू का खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर एवं जोरी कला से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया है और चालक को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। जोरी थाना क्षेत्र के बालू घाट लॉह सिंघाना घाट, भुइयाडीह और मां काली कंस्ट्रक्शन एवं हेमंत सिंह का स्टाॅकयार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है जांच दल में अंचल अधिकारी हंटरगंज भी शामिल थे। इसके पश्चात सिमरिया बगड़ा रोड में भी देर शाम तक जांच अभियान चलाया गया। जिसमे लगभग 20 से 25 वाहन का जांच किया गया। जांच में इन सभी वाहनों का दस्तावेज सही पाया गया। अभी भी जांच अभियान जारी है। आगे उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। निरंतर जांच व छापेमारी अभियान जारी रहेगी।