राजा कंस्ट्रक्शन ने कई पत्रकार एवं सफेद वर्दीधारी को किया काम के बदले मैनेज़ , मामला दर्ज होने के बावजूद धड़ल्ले से की जा रही है उत्खनन
राष्ट्रीय शान
चतरा । अवैध मिट्टी खनन को लेकर सुर्खियों में रहा राजा कंस्ट्रक्शन की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा के द्वारा अवैध मिट्टी खनन स्थल का जांच किया गया। जहां राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सरकारी भूमि से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसे स्थानीय मुखिया सुबेश राम के द्वारा झारखण्ड सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा चतरा उपायुक्त जिला खनन पदाधिकारी समेत जिले के अन्य अधिकारीयों को ज्ञापन सौंप कर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का मांग किया गया था। अवैध खनन मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के द्वारा तत्काल निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा के द्वारा जांच किया गया। जांच में अवैध मिट्टी खनन करने का मामला सही पाया गया । जांच के दौरान जांच कमेटी के मौजूद अधिकारी के द्वारा अधिकृत मिट्टी खनन का लीज पटा अथवा आदेश पत्र का मांग संबंधित कंपनी से किया गया। जहां राजा कंपनी के अधिकारी देने में असमर्थ रहे। अवैध उत्खनन सही पाया गया है। अवैध खनन जांच के विषय में पूछे जाने पर माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा ने बताया कि राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसे रोक दिया गया है। विभाग के द्वारा स्थानीय टंडवा थाना में कंपनी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसका कांड संख्या 296/2023 है। वहीं स्थानीय मुखिया सुबेश राम के द्वारा वन विभाग एवं झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से भी न्याय का गुहार लगाया गया है। मुखिया सुबेश राम ने बताया कि हरे-भरे वन पर्यावरण नदी तालाब को भी नष्ट किया गया है। क्षेत्र के उक्त स्थान पर अवैध मिट्टी खनन से क्षेत्र प्रदूषित हुआ है। आपको बता दें कि कार्रवाई होने तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी राजा कंस्ट्रक्शन अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा है। वहीं उत्खनन के मामले में विशेष सूत्रों ने बताया कि इसके लिए कंपनी के नामचीन पत्रकार एवं सफेदपोश लोगों को मैनेज किया गया है और धड़ल्ले से मिट्टी उत्खनन जारी रखा है।
क्या कहते हैं स्थानीय मुखिया सुबेश राम एवं शिकायत कर्ता
स्थानीय मुखिया सुबेश राम ने कहा है कि कंपनी तानाशाही रवैया अपनाकर क्षेत्र में खनिज संपदा को लूटने का कार्य कर रही है। जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि ग्रामीणों के हित में जागरूकता शिविर आयोजित कर किसानों को जागरूक करे ताकि कंपनी गांव में निवास करने वाले किसानों भाइयों को मूर्ख नहीं बना सके। हमारी मांग जायज है। अभी कार्रवाई का शुरुआत हुआ है इसे अंजाम तक लेकर भी जाएंगे। राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी से जिला प्रशासन प्रयोग किए गए मिट्टी का राजस्व संग्रह करें