राष्ट्रीय शान
चतरा । ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता योगदान के बाद से आये दिन अपने कार्यो को लेकर विवाद व चर्चा में रहते है । एक ओर उपायुक्त अबु इमरान चतरा जिले को पिछड़ा जिला के कलंक को दूर करने के लिए विकास की गति देने में दिन रात मेहनत करने के साथ-साथ योजनाओं पर निगरानी रख रहे है । तो वही दूसरी ओर अधिनस्त अधिकारी के गलत नीति व नियत के कारण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमण्डल में रोकड़पाल का प्रभार एक वैसे कर्मी को जिम्मेदारी दे दिया जाता है । जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप में जमशेदपुर एसीबी की टीम ने करवाई करते हुए जेल भेजा है । गंभीर आरोप लगने के बावजूद भण्डारपाल भवतारण सिंह को रोकडपाल का प्रभार के लिए निर्गत पत्र में बगैर पत्रांक का दिनांक 23/12/2023 को विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा पत्र निकाला गया है । ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी के द्वारा प्रभार दिए जाने तथा विवादों में रहने का मामला चतरा के लिए नई बात नहीं है।
भण्डारपाल भवतारण सिंह के विरुद्ध एसीबी जमशेदपुर P.S Case No. 06/2023, Vigilance Case No. 08/2023 के बावजूद कार्यपालक अभियंता ने भरोसा जाहिर कर रोकड़पाल जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी दे दिया गया । इस तरह दागदार छवि के कर्मी को अहम जिम्मेदारी दिया जाना ग्रामीण विकास विभाग के कार्यप्रणाली पर कई सारे सवाल खड़ा होते है । हालांकि इस संदर्भ में उपायुक्त का क्या न्याययोचित करवाई होती है यह देखना दिलचस्प होगा ।