रांची/अमेरिका । देशभर में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया । हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी होती है। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के साथ समाप्त होता है। महाराष्ट्र के साथ-साथ देश व विदेश के कौन-कौन में बप्पा के आगमन धूमधाम से किया जाता है। इस दौरान भक्त गणेश की भव्य प्रतिमाओं को घरों या फिर सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पंडाल बनाकर बप्पा को स्थापित करते हैं और ढोल-नगाड़ों के के साथ उनका स्वागत करते हैं। बप्पा के आगमन हर कोई खुशी खुशी करता है। ऐसे में हर एक व्यक्ति को सुखद एहसास होता है। इसके साथ ही ये समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ाता है। देश के अलावे विदेश में गणेश उत्सव के दौरान बप्पा की मनमोह लेने वाली तस्वीरें सामने आई है। जिन्हें देखकर बिल्कुल ऐसा लगता है,जैसे गणपति बप्पा जीवंत हो।
अमेरिका में गणेश चतुर्थी भारत की तरह ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाई जाती है। उत्सव की शुरुआत खूबसूरती से तैयार की गई । अमेरिका के न्यू जर्सी में भब्य गणेश मूर्तियों की स्थापना किया गया । सार्वजनिक पंडालों को रोशनी और फूलों से सजाया गया । अमेरिका में गणेश उत्सव भारतीय रीति-रिवाज, अनुष्ठान और कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया । जिसमें हजारों लोग शामिल हुए । अमेरिका में गणेश उत्सव सबसे अधिक लोकप्रिय है और इसमें पूरे देश के लोग एकजुट होते हैं। झारखण्ड के लखेन्द्र दांगी ने बताया कि इस उत्सव में एकता जुड़ाव और भक्ति का आंनद है ।