चतरा/कुन्दा । राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता से सोमवार को कुन्दा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री भोगता को अवगत कराया कि प्रखंड के ग्राम काशीलौंग में भुइयां समाज के सैकड़ों लोग वर्षों से भूतपूर्व जमींदारी काल से ही अपने घरों में निवास कर रहे हैं तथा उसी भूमि पर खेती कर जीवन यापन कर रहे हैं।
लेकिन हाल के दिनों में कुछ दबंग तत्वों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है। पूर्व मंत्री श्री भोगता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर इस विवाद का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना समाज और सरकार की जिम्मेदारी है।