साथी को धमकी दिया जा रहा है , रुकावटे बहुत आयेंगी , डरना व हटना नहीं है : अशोक गहलोत
चतरा । झारखंड विधानसभा चुनाव में चतरा विधानसभा क्षेत्र से पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर अशोक गहलोत ने निर्दलीय से नामांकन दाखिल कर इस विधानसभा चुनाव में ताल ठोक दी है । निर्दलीय प्रत्याशी अशोक गहलोत ने अपने घर से मां-बाप का आशीर्वाद लेकर और माँ काली मंदिर में मत्था टेक अपनी जीत की प्रार्थना की और एसडीओ के सामने जाकर नामांकन दाखिल किया । निर्दलीय प्रत्याशी अशोक गहलोत ने एसडीओ जहूर आलम के सामने अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने के पश्चात थाना मैदान में आयोजित जनसभा में निर्दलीय प्रत्यासी अशोक गहलोत ने हजारों की संख्या में आये समर्थकों से कहा कि आप सभी अशोक गहलोत है और मैं नहीं यहां की जनता चुनाव लड़ रही है । इसलिए इसबार दोनों धनबल के प्रत्यासी को नकारते हुए अशोक गहलोत को मौका दे ताकि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके ।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार चतरा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि भाजपा और इंडिया गठबंधन की तरफ से अपने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन इस बार चतरा की जनता दोनों उम्मीदवारों को नकारते हुए निर्दलीय उम्मीदवार अशोक गहलोत को जिताने का मन बना लिया है , चतरा का जो विकास होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हुआ है । यही वजह है कि बीजेपी और राजद प्रत्यासी की जीत की राह आसान नहीं होगी । चतरा में लोजपा प्रत्यासी को यहां की जनता ने दो बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जबकि राजद प्रत्यासी के ससुर को यहां की जनता ने तीन बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया । इसका भरपूर फायदा राजद कोटे के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता उठा रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा चतरा की जनता ने अशोक गहलोत को चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रुकावटे बहुत आयेंगी ,हटना नहीं है । कल मेरे एक साथी को धमकी मिला जिसे मैंने प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया और दूरभाष के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया हूँ । मैं आप सबों के साथ हूँ ,इसलिए डट कर मुकाबला करना है ।