राष्ट्रीय शान
रांची: चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी झारखंड सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। झारखंड राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। यहां राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। कांग्रेस की तरफ से किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं झामुमो कोटे में दो बदलाव किए गए हैं। हेमंत सोरेन की जगह पर बसंत सोरेन को जगह दी गई है, जबकि जोबा मांझी की जगह दिपक बिरुआ को मंत्री मण्डल मे शामिल किया गया है।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने शपथ ली। उसके बाद दीपक बिरुआ ने पद और गीपनीयता की शपथ ली। तीसरे नंबर पर बन्ना गुप्ता और चौथे नंबर पर बादल पत्रलेख ने शपथ ली। उसके बाद मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी ने शपथ ली। इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत दो मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता शपथ ले चुके हैं। कैबिनेट में 12वें मंत्री की जगह अभी खाली है। जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली उसमें रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन, बेबी देवी, शामिल हैं । शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता पहुंचे हुए थे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले कांग्रेस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। खबर मिली की कांग्रेस के कई नेता सर्किट हाउस में जमा हुए हैं। कहा जा रहा था कि वे मंत्रिमंडल विस्तार में पुराने नेताओं के शामिल किए जाने से नाराज थे। हालांकि पार्टी के बड़े नेता एक्टिव हुए और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सर्किट हाउस पहुंचे और नेताओं को मनाया। जिसके बाद सभी एकजुट होकर राजभवन पहुंचे ।