भुरकुंडा (रामगढ़)। गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा रिवर साइड भुरकुंडा के तत्वावधान में हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल राँची के सौजन्य से विवेक गौरव की टीम ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान कर इसके प्रति आमजनों को भी प्रेरित किया। शिविर में हेल्थ प्वांइट हॉस्पीटल बरियातु, रांची के रामप्रसाद कुमार सिंह, विनीत मिश्रा, विवेक गौरव, विकास कुमार, स्वेता कुमारी, नौशाद आदि ने रक्त संग्रह किया। इधर रक्तदान करने वालों को गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा हेलमेट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान भूपेन्द्र सिंह सैनी उर्फ जीबू, अवतार सिंह सैनी, लव कुमार महतो, निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह बबली, बलजीत सिंह, गुरमित सिंह, सुखचौन सिंह, बलविंदर सिंह, बिकर सिंह, हरविंदर सिंह बिट्टू, आनंद शर्मा, विक्की नायक सहित गुरूद्वारा कमेटी का विशेष योगदान दिया।
गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा रिवर साइड भुरकुंडा में लगा रक्तदान शिविर
