रामगढ़ । शुक्रवार दिनांक 19.07.24 से 22.07.2024 तक जिला स्तरीय एनपी-एनसीडी मॉड्यूल(सीएच एवं स्टाफ नर्स ) तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन, कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में 10:30 बजे पूर्वाहन से आहूत की गयी। सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण को डॉ० रेशमी रोमिला सांगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डू एवं डॉ० पल्लवी कौशल, जिला सलाहकार (एनपीपीसीएफ), सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ के द्वारा इससे संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुऐ। तीन दिनों के प्रशिक्षण में एनपी-एनसीडी मॉड्यूल (सीएचओ एवं स्टाफ नर्स) को 30 वर्ष के उपर वाले व्यक्तियों को जॉच, जोखिम कारक जैसें- रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर की विस्तृत जानकारी दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में शामिल डॉ० आदित्य कुमार रामा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़, डॉ० अजय कुमार चौधरी, भी०बी०डी० पदाधिकारी, रामगढ़, देवेन्द्र भुषण श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रामगढ़, सावन कुमार ठाकुर, काय चिकित्सक, आमोद कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक, रामगढ़ एवं सभी कर्मचारी उपस्थित हुए।
Related Posts
आरबी हास्पिटल के निदेशक जीएस राजू के बड़े भाई नौशाद आलम का निधन
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नौशाद आलम ने लम्बे समय तक किए सेवा , अपोलो नर्सिंग होम में थे सेवारत..! चतरा…
डंके की चोट पर कोई रख लिया साला को कोई रख लिया गांव वाला को
रेवड़ी की तरह नौकरी बांटे सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद चतरा : सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के खेल निराले हैं।…
ममता वाहन संचालन में गड़बड़ी , किराया सरकार का गर्भवती महिला को ममता वाहन पहुंचाते हैं निजी नर्सिंग होम
गलत तरीके से चलाया जा रहा है ममता वाहन , MOU हुए दो साल हो गया , जबकि हर वर्ष…