कुंदा थाना क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ वन भूमि पर हो रही पोस्ता (अफीम ) की अवैध खेती ।।

संजीत मिश्रा

चतरा । कुन्दा थाना क्षेत्र के डुमरवार पंचायत स्थित तेगम, बधार, गुरतुरी, चोरवारा, भैंसमारा, रेवाडीह, गबरूदह नदी के किनारे, फटवाहि, परसाहि, घियाही, अनगड़ा समेत चतरा और पलामू सीमावर्ती क्षेत्रों की वन भूमि पर बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की जा रही है।

अफीम उत्पादन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

सूत्रों के मुताबिक, अगले एक माह के भीतर अफीम निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, अफीम विनष्टीकरण के नाम पर हर साल की तरह इस बार भी महज खानापूर्ति किए जाने की संभावना है।

वन विभाग और पंचायत पर गंभीर आरोप ।।

डुमरवार पंचायत के मुखिया पति और वन विभाग के अधिकारियों पर अफीम विनष्टीकरण के नाम पर ढोंग रचने का आरोप है। इस पूरे मामले में अधिकारियों की निष्क्रियता और मिलीभगत ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिंटू गंझू का नाम आया सामने ….

सूत्रों के अनुसार, पिंटू गंझू नाम का व्यक्ति कुंदा थाना और चक पुलिस पिकेट को मैनेज करने के नाम पर अफीम की खेती करने वालों से अवैध वसूली कर रहा है। इस तरह की अवैध गतिविधियों से प्रशासन की साख पर बट्टा लग रहा है।

स्थानीय प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में

इस अवैध खेती के बढ़ते दायरे और प्रशासनिक उदासीनता ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है। क्या प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा या यह मामला भी महज खानापूर्ति बनकर रह जाएगा, यह देखना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *