अफीम मुक्त चतरा बनाने के लिए चतरा में बड़ी करवाई की तैयारी ,तस्करों की संपत्ति किया जाएगा जप्त ।।

समाहरणालय के डीएमएफटी हॉल में अफीम मुक्त चतरा बंनाने के लिए घण्टो चली बैठक ।।

डीजीपी ने स्वीकारा चतरा में पहले से कम पोस्ता ( अफीम ) की खेती किए जाने की मिल रही है सूचना ।।

चतरा ( संजीत मिश्रा ) । चरस , ब्राऊन शुगर और अफीम जैसे नशीली पदार्थों की तस्करी करने वालें लोगो की संपत्ति जप्त की जाएगी । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के गृह सचिव वंदना डाडेल , डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित पुलिस व प्रशासनिक विभाग के वरीय अधिकारी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे । सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में लैंड किया। इस दौरान चतरा उपायुक्त रमेश घोलप और पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद गृह सचिव और DGP समाहरणालय पहुँचे। यहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ डीएमएफटी हॉल में मैराथन बैठक चली । इस दौरान जिले में अफीम की खेती को पूरी तरह प्रतिबंध लगाने , अफीम तस्करों की संपत्ति जप्त करने , बड़े स्तर पर अफीम तस्करों की गिरफ्तारी तथा अफीम खेती से होने वाले नुकसान को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान सहित कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई तथा इसके रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया । गृह सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि किसी भी सूरत में अफीम की खेती को रोकना है तथा कुछ स्थानों पर अफीम की खेती किया गया है । उसका विनष्टीकरण के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा । वही राज्य के पुलिस के मुखिया डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीधे तौर पर कहा कि चतरा में यह पहली मीटिंग की गई है । अफीम खेती में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा । डीजीपी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है, इसके नारकोटिक्स सेल को और ताकतवर बनाया जाएगा। नारकोटिक्स सेल के नेतृत्व पुलिस अधीक्षक करेंगे । डीजीपी ने बैठक में कहा कि मादक द्रव्यों की खेती व तस्करी के लिए बदनाम इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर करवाई शुरू कर दें । नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी हाल में बचना नहीं चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शिथिलता बरती जाएगी या संलिप्ता सामने आती है तो उस थाना प्रभारी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा । चतरा जिले में पिछले बार से कम अफीम की खेती की सूचना मिल रही है । इस बार अफीम की खेती किए गए इलाकों में पुलिस विभाग व वन विभाग के संयुक्त टीम करवाई करना शुरू दिया है । जल्द ही अफीम मुक्त चतरा होगा उसमें आम जनता , पत्रकार सभी के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है । इस बैठक में अपर प्रधान सचिव शशि रंजन , आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर , उपायुक्त चतरा रमेश घोलप , डीआईजी सुनील भाष्कर , एसपी अरविंद कुमार सिंह , एसपी एटीएस ऋषभ झा , सहित वरीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *